Bharat tv live

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री बघेल ने बदले मंत्रियों के प्रभार, जाने किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

 | 
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री बघेल ने बदले मंत्रियों के प्रभार, जाने किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से 3 माह पहले छत्तीसगढ़ में बदलाव की जारी है। कांग्रेस सरकार ने पहले आइजी रेंज में बदलाव किया, उसके कुछ घंटे पश्चात ही मंत्रियों के प्रभार जिले में बदलाव कर दिया है।

भूपेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बने टीएस सिंहदेव और नए मंत्री मोहन मरकाम के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद यह बदलाव किया गया है। इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद 66 निरीक्षक और 533 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया था।

सीएम भूपेश बघेल ने बड़े जिलों के प्रभारी मंत्री को नहीं बदला है। रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की जिम्मेदारी को पहले की तरह बनी हुई है। सरकार ने बीजेपी के सबसे आक्रामक गढ़ कवर्धा और बेमेतरा जिले की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दी है। मंत्री कवासी लखमा को सबसे अधिक जिलों का प्रभार दिया गया है। उनके पास 5 जिले बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर का जिम्मा है।

इधर अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी की जिम्मेदारी दी गई है। नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम को कांग्रेस का गढ़ बन चुके मनेंद्रगढ़, कोरिया जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मंत्री उमेश पटेल को जशपुर, मोहम्मद अकबर को दुर्ग, बालोद, जयसिंह अग्रवाल-जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सक्ती का प्रभारी बनाया गया है।