Chhattisgarh News: सीएम भूपेश ने बीजेपी के टिकट वितरण पर कसा तंज, कहा - भाजपा में परिवारवाद....
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है। 90 विधानसभा सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस अभी भी टिकटों फ़ाइनल करने में माथपच्ची में लगी है। दरअसल कांग्रेस ने भाजपा की सूची के आधार पर जीतने योग्य मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारना चाहती है। मंगलवार शाम राजधानी रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक चल रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में होने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय "राजीव भवन" पहुंचे। पत्रकारों चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन करेगी। उन्होंने सीएम हाउस में कांग्रेस की बैठक होने की खबरों पर स्थिति स्पष्ट की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि आचार संहिता लगने की वजह से अब सारी बैठक कांग्रेस कार्यालय में होगी, अब सीएम हाउस में अब कोई बैठक नहीं होगी।
वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति की बैठक को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अभी तक चुनाव समिति की कई बैठक हो चुकी है, कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम लगभग तय है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की आगामी बैठक होने वाली है, तब बैठक में अंतिम प्रत्याशियों की नामों पर मुहर लग जाएगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी।
भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में अभी भी रमन सिंह का चल रहा है। टिकट वितरण में रमन सिंह की छाप दिखाई पड़ रही है, वहीं ज्यादातर पुराने चेहरे सूची में शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भाजपा में परिवारवाद दिखाई दे रहा है, आधा दर्जन से ज्यादा परिवार के लोगों को टिकट मिला है। रमन सिंह और उनके भांजे को टिकट दी गई है,जूदेव परिवार दो लोगों को टिकट दी गई है। स्व. बलिराम कश्यप के परिवार से भी टिकट दी गई है। बघेल ने कहा कि जो परिवारवाद के खिलाफ बोलते थे, वही परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।