Bharat tv live

Chhattisgarh News: विधायक रेणुका सिंह के तीखे तेवर, कहा- जो अधिकारी आदेश नहीं मानेगा, उसे माफ नहीं करूंगी।

 | 
Chhattisgarh News: विधायक रेणुका सिंह के तीखे तेवर, कहा- जो अधिकारी आदेश नहीं मानेगा, उसे माफ नहीं करूंगी।

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव से पूर्व बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। भरतपुर-सोनहत से भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने गरीबों को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह गरीबो के साथ भेदभाव न करें।

भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने शनिवार को अपन क्षेत्र में गरीबों को लेकर अधिकारियों से कहा कि जो अधिकारी मेरे आदेश की अवहेलना करेगा, उसको मैं कभी क्षमा नहीं करूंगी। भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी दौरे के दरमियान दिया है।

भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ शासन की योजनाओं को लेकर भेदभाव और अनदेखी हुई तो रेणुका सिंह कभी नही बख्सेगी। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह मेरी प्राथमिकता में है। ज्ञात हो कि भाजपा विधायक रेणुका सिंह अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। रेणुका सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में थी।