Bharat tv live

Chhattisgarh News: सीएम साय हर विधानसभा में करेंगे चुनावी सभाएं, आएंगे राष्ट्रीय नेता

 | 
Chhattisgarh News: सीएम साय हर विधानसभा में करेंगे चुनावी सभाएं, आएंगे राष्ट्रीय नेता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रदेश भाजपा संगठन ने राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी।

भाजपा की हर लोकसभा में किसी न किसी राष्ट्रीय नेता की सभा कराने की तैयारी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रत्येक विधानसभा में आम सभाएं कराने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा संगठन ने राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होली के बाद करवाने की योजना बनाई है। बीजेपी का सबसे पहले बस्तर पर फोकस रहेगा, क्योंकि पहले चरण में एकमात्र सीट बस्तर में ही चुनाव होना है। फ़िलहाल प्रदेश संगठन हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने में जुटा है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव 3 चरणों में होना है। प्रथम चरण में अगले माह बस्तर की एक सीट पर चुनाव होगा। ऐसे में सर्वप्रथम बस्तर से ही चुनावी सभाओं का आगाज होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा या अमित शाह, सभा बस्तर पहुंच सकते हैं। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की भी हर कलस्टर में एक-एक सभा कराने की रणनीति बनी है। ऐसा होने पर पीएम की तीन सभाएं हो जाएगी, किंतु प्रधानमंत्री का ज्यादा समय नहीं मिला तो कम से कम 2 सभाएं जरूर कराई जाएगी। ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री की छत्तीसगढ़ में तीन सभाएं हुई थीं। इसी के साथ बाकि केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं का लगातार आना होगा और उनकी सभाएं होंगी।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होंगे।