Chhattisgarh News: सशस्त्र बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली घायल
Raipur News: सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद ककाड़ी, नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर सशस्त्र बल के जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई है। जिसमें 3 से 4 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है।
जानकारी के अनुसार डीआरजी सुकमा व दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ द्वितीय व 111वीं बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभा डिविजन का नक्सली कमांडर जगदीश सरहद पर मौजूद है। जिसके बाद जवानों को वहां के लिए भेजा गया। ककाड़ी, नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। करीब आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर खून के धब्बे देखे गए हैं। सुरक्षाबलों का दावा है कि मुठभेड़ में 3 से चार नक्सलियों को गोली लगी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय ने बताया कि मौके पर जवानों की सर्चिंग लगातार जारी है। घायल नक्सलियों की घेराबंदी के प्रयास जारी हैं।