Chhattisgarh News: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
May 13, 2024, 19:48 IST
| Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर सामने आई है, एक बार फिर से सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सफलता मिली है। दरअसल कांकेर में सोमवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सली को मार गिराया है। इसमें एक महिला नक्सली और 2 पुरुष नक्सली शामिल है। मरने वाले नक्सलियों में कमांडर वासु का शामिल होने की खबर है। पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा थाना क्षेत्र में हुई है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटनास्थल से 3 नक्सलियों के शव बरामद हो गए है। वहीं मौके पर पुलिस को एक AK 47, एक करबाइन, एक इंसास समेत कई नक्सली समाग्री बरामद हुई है। खुद गढ़चिरौली SP नीलोत पाल ने इस घटना की पुष्टी की है।