सीएम योगी ने बाबा साहेब को दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है...

लखनऊ। आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है।
भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2023
शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है। pic.twitter.com/DKu9mk4IC2
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी आज राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद कर रहे है।