Haryana: जेपी नड्डा ने पंचकूला में पार्टी नेताओं से की चर्चा, बागी नेताओं पर होगी सख्ती
Haryana: हरियाणा में सियासी घमासान और लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकुला पहुंचकर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक की। पार्टी कार्यालय में कई घंटे तक चली इस बैठक में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर भी चर्चा की गई।
प्रदेश में पिछले 4 दिनों से राजनीतिक उठापटक का माहौल चल रहा है। विपक्ष ने सीएम नायब सिंह की सरकार को अल्पमत में बताते हुए घेराबंदी कर रखी है। ऐसे में शुक्रवार को चंडीगढ़ दौरे पर आए अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित सभी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मौजूद रहे। भाजपा की अहम बैठक में जहां नड्डा ने फीडबैक लिया तो वही सीएम नायब सिंह सैनी ने 15 मई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
बैठक में जेपी नड्डा ने प्रत्येक लोकसभा सीट पर अब तक हुए प्रचार को लेकर रिपोर्ट भी साथ ही उन प्रत्याशियों के लोकसभा हल्का के बारे में भी चर्चा की गई। जहां विरोध हो रहा हो। संयुक्त बैठक के बाद जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग भी बैठकर बात की। इस बैठक के दौरान नड्डा ने कैप्टन अभिमन्यु के साथ हिसार लोकसभा सीट पर करीब आधा घंटे तक चर्चा की। इस सीट से प्रत्याशी रणजीत सिंह का विरोध हो रहा है। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा प्रभारी ने उन सभी नेताओं के बारे में अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताया जो अभी तक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नहीं चल रहे हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। वहां पर माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए स्थानीय नेताओं को आगे करके प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी। अब तक जो नेता प्रत्याशियों के समर्थन में नहीं चले हैं। उन पर पार्टी हाईकमान लोकसभा चुनाव के बाद सख्ती के मूड में है। जिसके चलते प्रदेश स्तर के नेता उन्हें एक बार और प्रत्याशियों के साथ चलने का मौका देंगे।