विकास यात्राओं के दौरान लगातार लोकार्पण और भूमिपूजन जारी

विकास यात्राओं के दौरान लगातार लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य सतत जारी है। गत दिवस कसरावद विधानसभा की माँ रेवा विकास यात्रा में रूपखेड़ा में 2 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्रिड का भूमिपूजन किया गया। इस ग्रिड से 7 गांवो के करीब 750 किसानों को कृषि के लिए और 4350 घरेलू उपभोक्ताओं को सतत बिजली मिल सकेगी। कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि इन गांवो में अब वोल्टेज की समस्या नहीं होगी।
विकास यात्रा के दौरान पीएम आवास और लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। यात्रा में प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभ वितरित किये गए। ग्रामीण जनों को कुपोषण मुक्ति के लिए गुड़ चना एकत्रित करने के लिए अक्षय पात्र यात्राओं के साथ ले जाया जा रहा है। अक्षय पात्र में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों द्वारा गुड़ चना दिया जा रहा है।