Jharkhand Elections 2024: झारखंड में BJP सरकार बनने पर तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्विहोंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की जनता ने इंडी अलायंस की सरकार को हटाकर बीजेपी को चुनने का मन बना लिया है।
झारखंड में भी भाजपा- एनडीए सरकार बनेगी। उन्होंने सभी से मिलकर भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया।
झारखंड के गढ़वा में रैली के चलते पीएम मोदी ने झारखंड में बीजेपी सरकार बनने पर तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने पर विशेष जोर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए केंद्र की योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाया जाएगा।
पीएम मोदी ने हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां सरकार ने बिना किसी पर्ची और खर्ची के 25,000 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने इसे हरियाणा के लोगों के लिए 'डबल दिवाली' का अवसर बताया, क्योंकि सरकारी नौकरियां पारदर्शी तरीके से दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे हरियाणा सरकार की ईमानदारी और सेवा-भावना का प्रतीक बताते हुए युवाओं को रोजगार के अवसरों के विस्तार का भरोसा दिलाया।
झारखंड में रैली के चलते पीएम मोदी ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी-NDA की सरकार' की गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने इस चुनाव को ऐसे वक़्त में हो रहा बताया जब पूरा देश 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।