Jharkhand News: सीएम मोहन यादव रांची में गरजे कहा- पूरे देश में 'मोदीमय' माहौल
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार 16 मई को झारखंड के रांची पहुंचे। यहां हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा पूरे देश में 'मोदीमय' माहौल है।
निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि हजारीबाग सहित मध्य प्रदेश, झारखंड व पूरे देश में PM मोदी की सरकार बन रही है।
सीएम मोहन ने इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज मैं हजारीबाग लोकसभा के बरही में आया था और मुझे यहां भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी का वातावरण मुझे दिखाई दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं निश्चित रूप से बोल सकता हूं कि देश के अंदर मोदी की सरकार बनेगी।
'अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार'। जनता बहुत समझदार है वह PM मोदी की योजनाओं को पसंद कर रही है और इसका लाभ हमें मिलेगा।" इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने 'X' पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश राम मंदिर, तीन तलाक कानून, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 हटाने एवं CAA के तहत नागरिकता जैसे कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना है।
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को CAA के माध्यम से नागरिकता और सम्मान से जीने का हक मोदी सरकार में मिला है। प्रधानमंत्री जी की असंभव को संभव कर दिखाने की इसी दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते जनता-जनार्दन ने देश के कल्याण हेतु फिर एक बार मोदी सरकार को लाने का निर्णय कर लिया है।