Madurai Train Cccident: मदुरै ट्रेन हादसा में अब तक 9 की मौत, रेलवे ने बताया- गैस सिलेंडर की वजह से लगी आग
Madurai train accident: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़े रेल के एक डिब्बे में आग लग गई जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार सुबह हुए इस हादसे के कारणों के बारे में दक्षिण रेलवे ने कहा है कि आग एक "गैस सिलेंडर" के कारण लगी जिसे "अवैध तरीक़े से" ट्रेन में ले जाया जा रहा था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था. घटना के वक़्त ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी.
हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 9360552608, 8015681915
उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है- 1070
दक्षिण रेलवे ने एक बयान जारी कर रहा है कि ये डिब्बा शुक्रवार को नागरकोयल जंक्शन में पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था और सवेरे तड़के मदुरै पहुंचा था.
उत्तर प्रदेश के ये तीर्थयात्री लखनऊ से सवार हुए थे और रामेश्वरम जा रहे थे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ एक ट्रैवल एजेंसी ने यात्रियों के लिए इस कोच को बुक किया था.
इस डिब्बे के यात्रियों का सफर 17 अगस्त को लखनऊ से शुरू हुआ था और यात्री रविवार को चेन्नई पहुंचने वाले थे. वहां से ये लोग वहां से वापिस लखनऊ लौटने वाले थे.
We regret to inform that a fire accident was reported in a private party tourist coach in Madurai yard at 5.15 hrs of today (26th Aug). The fire was put off at 7.15 hrs and Senior railway officials have reached the site pic.twitter.com/cxkoU7i7ry
— Southern Railway (@GMSRailway) August 26, 2023
मदुरै की ज़िलाधिकारी एमएस संगीता के मुताबिक़, "रविवार सवेरे मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में आग लग गई. डिब्बे में उत्तर प्रदेश से आए तीर्थयात्री थे." मदुरै की ज़िलाधिकारी एमएस संगीता के मुताबिक़ सुबह चाय बनाने के लिए जब यात्रियों ने स्टोव जलाया तो सिलेंडर में धमाका हो गया.
मीडिया से बात करते हुए मदुरै की ज़िलाधिकारी एमएस संगीता ने कहा, "55 लोगों को बचाया गया है और अब तक 9 शव मिले हैं. बचाव कार्य अभी चल रहा है." दक्षिण रेलवे ने जानकारी दी है कि ये हादसा शनिवार सवेरे 5:15 पर हुआ. अपने बयान में रेलवे ने कहा है कि ये डिब्बा एक प्राइवेट पार्टी कोच था जो मदुरै के रेलवे यार्ड में खड़ा था. अग्निशमन दल के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे और 7:15 तक आग पर काबू पा लिया गया. आग के कारण दूरे डिब्बों को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.
दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि प्राइवेट पार्टी कोच में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना ग़ैर-क़ानूनी होता है लेकिन अवैध तरीक़े से डिब्बे में गैस सिलेंडर ले जाया गया था जिस कारण हादसा हुआ.
उत्तर पूर्वी रेलवे के डिविज़नल रेलवे मैनेजर आदित्य कुमार ने कहा कि ट्रैवल एजेंसी ने आईआरसीटीसी के ज़रिए बुकिंग कराई थी. उन्होंने कहा कि "ट्रैवल एजेंट जिसमे बुकिंग कराई थी उसकी तलाश जारी है लेकिन वो फरार हो गया है. एजेंट ने 63 लोगों की बुकिंग कराई थी."
"कोच जब लखनऊ से चला था तो उस वक्त नियम के अनुसार उसकी चेकिंग हुई थी और उसमें कोई गैस सिलेंडर नहीं था. अब सिलेंडर कहां से आया, कैसे आया इसकी जांच होगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया है और कहा और प्रभावित परिवारों के लिए तीन लाख के मुआवज़े की घोषणा की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि "मैंने कमर्शियल टैक्स मंत्री पी मूर्ति और अन्य अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि घायलों का जल्द से जल्द और उचित इलाज हो. जो लोग हादसे में मारे गए हैं उनके शवों को उचित सम्मान के साथ उनके गृहनगर तक पहुंचाया जाए." दक्षिण रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दस लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है.
Deeply saddened by the tragic incident near Madurai Railway junction where nine precious lives were lost in a train fire accident. My heartfelt condolences go out to the families of the deceased. To support the affected families, an ex-gratia of 3 lakh INR will be provided.
— M.K.Stalin (@mkstalin) August 26, 2023
I…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे से प्रभावित उत्तर प्रदेश के लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख के मुआवज़े की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडया पर कहा है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं, साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया है.
तमिलनाडु के मदुरै में दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2023
इस दुर्घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के परिजन को ₹02 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।…