Bharat tv live

चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 3 की मौत, कई घायल

 | 
चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 3 की मौत, कई घायल

चित्रकूट में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। भीषण विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि आतिशबाजी के लिए रखे उपकरण में लगीं बैटरियों में विस्फोट हुआ है।

विस्फोट इतना भीषण था कि मारे गए लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए। एक युवक तो 2 मंजिला भवन के छत पर जा गिरा। विस्फोट में किसी की खोपड़ी उड़ गई तो किसी के शरीर के अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विस्फोट की आवाज दो से 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम ने अभी 2 लोगों को मरने की पुष्टि की है। दो घायलों को प्रयागराज भेजा गया है।

सीआईसी मैदान में 2 दिवसीय महोत्सव मंगलवार से चल रहा है। बुधवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद आतिशबाजी होना था। पर्यटन विभाग ने बाहर से बेहतरीन आतिशबाजी बुलवाई थी। बुधवार को इसकी पहले से तैयारियां चल रही थी। रात में हल्की बारिश होने की वजह से आतिशबाजी के लिए लगे कुछ पटाखे भींगने से खराब हो गए थे। जिनको आतिशबाजी टीम के सदस्य बदल रहे थे।

इसी बीच शार्टसर्किट होने की वजह से अचानक विस्फोट के साथ पटाखे फट गए। इससे वहां पर मौजूद 4 लोग चपेट में आ गए। विस्फोट इतना तेज हुआ कि जमीन में करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया और चपेट में आए तीन लोग उछलकर दूर जा गिरे। एक युवक करीब 25 फीट ऊंचाई में उछलने के बाद कालेज के 2 खंडीय भवन की छत पर गिरा। 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 2 लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। इनमें से भी एक की मौत की अपुष्ट सूचना है। डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण सिंह, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया। डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस हादसे की वजह तलाशने के लिए छानबीन कर रही है। मृतकों की शिनाख्त प्रशासन करा रहा है।

आतिशबाजी टीम के संचालकों से पुलिस जानकारी जुटा रही है। डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि विस्फोट में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोगों की  हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया जा रहा है। विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। जिसमें जिस स्तर पर लापरवाही हुई है, उन पर कार्रवाई होगी।