Bharat tv live

MP: 11885 चयनित शिक्षकों के लिए ताजा खबर , 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण, जानें सबकुछ

 | 
MP: 11885 चयनित शिक्षकों के लिए ताजा खबर , 9 अप्रैल तक करना होगा कार्यभार ग्रहण, जानें सबकुछ

MP Teacher Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

30 मार्च को मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 11885 प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए है। नियुक्ति आदेशों के अनुसार नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल 2023 तक अपने पदांकित जिले में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि 30 मार्च 2023 को जारी नियुक्ति आदेशों के अनुसार नव चयनित शिक्षकों को 9 अप्रैल 2023 तक अपने पदांकित जिले में कार्यभार ग्रहण करना होगा। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश, संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति आदेश 30 मार्च 2023 को जारी किए गए है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की गई है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए दिनांक 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था।

विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा 3133 माध्यमिक शिक्षक के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही उपरांत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7004 प्राथमिक शिक्षकों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी जानकारी एमपी ऑनलाईन पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर देख सकते हैं।