Bharat tv live

MP News: स्वास्थ्य मन - स्वास्थ्य तन अभियान की रैली को विधायक पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 | 
स्वास्थ्य मन - स्वास्थ्य तन अभियान की रैली को विधायक पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोपाल - आज जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वास्थ्य मन स्वास्थ्य तन" अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य मन स्वास्थ्य तन अभियान की जन जागरूक रैली का शुभारंभ किया  । 
विधायक पीसी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वास्थ्य तन के लिए मन का स्वास्थ्य होना अतिआवश्यक हैं अगर आपका मन स्वास्थ्य रहेगा तो आपका तन भी हमेशा स्वास्थ्य रहेगा इसलिए हमेशा अपने मन को स्वास्थ्य और सकारात्मक रखे प्रतिदिन योगा सूर्य नमस्कार करें और अपने परिजन और मोहल्ले के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें । 

मप्र युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी नशें की ओर अग्रसर हो रही हैं लेकिन "नशा ही नाश" का कारण होता है, नशा करने से न केवल वह व्यक्ति बल्कि पूरा  परिवार दुखी रहता है इससे तन-मन-धन तीनों का नुकसान होता है आगे कहा कि नशे के सेवन से इंसान का स्वास्थ्य तो गिरता ही है इससे आर्थिक हानि भी होती है नशे की हालत में लोग अच्छे और बुरे के बीच भेद करना भूल जाते हैं जो बाद में पश्चाताप का कारण बनता है इसलिए किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए ।

एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि स्वास्थ्य मन स्वास्थ्य तन अभियान के शुभारंभ के दौरान हमने मांग की हैं कि शैक्षणिक संस्थानों और खेल परिसरों के 100 मीटर के आस पास कोई भी मादक पदार्थों की विक्रय पर रोक लगना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को मादक पदार्थों से दूर रखकर नशें की लत से बचाया जा सकता हैं 

इस मौके पर सिविल सर्जन सभी स्टाफ और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।