Bharat tv live

MP News: पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जिला सीहोर से पकड़ा

 | 
MP News: पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जिला सीहोर से पकड़ा

भोपाल:- दिनांक 14 अप्रैल 2023 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन मे  एवं पुलिस उपायुक्त (DCP)  अपराध - श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति.  पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा नेतृत्व  में थाना क्राईम ब्रांच एवं सायबर क्राइम जिला भोपाल की सयुक्त टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को जिला सीहोर से धर दबोचा गया।

घटनाक्रम:- दिनांक 11.04.2023 को थाना अपराध शाखा (क्राईम ब्रांच) के अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 420, 506, 34 भादवि में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 04 आरोपियों को जे.आर.( ज्यूडिसियल रिमाण्ड) प्राप्त कर केंद्रीय जेल भोपाल दाखिल करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोहेफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी 70 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया था। जिसके बाद थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था। जिसके बाद फरार आरोपी अमोल की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा सायबर क्राईम एवं थाना क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीमें गठित कर भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्र में रवाना किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार दो दिन तक तलाश करने के उपरांत आरोपी को जिला सीहोर से पकड़ा गया।

तरीका वारदात:- अपराध क्रमांक 35/2023 धारा 420, 506, 34 भादवि में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से 04 आरोपियों को जे.आर.( ज्यूडिसियल रिमाण्ड) प्राप्त कर केंद्रीय जेल भोपाल दाखिल करने ले जा रहे थे तभी रास्ते में कोहेफिजा लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी 70 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग गया था। 

पुलिस कार्यवाही:- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना क्राईम ब्रांच एवं सायबर क्राईम की 10 से अधिक टीमें गठित कर भोपाल शहर एवं आसपास के जिलों में तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया था। टीमों द्वारा लगातार 48 घण्टे तक अथक परिश्रम कर मैदानी एवं तकनीकी कुशलताओं का उपयोग कर आरोपी अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी EWS-57 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, को इंदोर-भोपाल बायपास, सरकार ढाबा के पास से पकड़ा गया।

नाम आरोपी-

 अमोल गोडगे उम्र 24 साल निवासी EWS-57 क्वाटर लहारपुर कटाराहिल्स, भोपाल।

आपराधिक रिकार्ड

SN NO., CRIME NO, SECTION, POICE STATION, REGISTERED DATE

1- 139/17
25 ARMS ACT
BAGSEWANIYA
21.02.17

2- 260/19
25 ARMS ACT
KATARA HILLS
04.12.19

3-278/19
294,323,427,506,34 IPC
KATARA HILLS
22.12.19

4- 22/20
36(B) MP EXC ACT
KATARA HILLS
12.02.20

5-194/20
34 EXC ACT
KATARA HILLS
07.10.20

6-439/21
294,324,327,506,34 IPC 25 ARMS ACT
MP NAGAR
04.08.21

7-440/21
323,34,354,452 IPC
MP NAGAR
04.08.21

8-465/21
294,323,506,34 IPC
JAHANGIRABAD
22.05.21

9-747/21
294,323,34,506 IPC AND 25 ARMS ACT
GOVINDPURA
01.10.21

10-781/21
25 ARMS ACT
AISHBAGH
15.12.21

11-881/21
294,323,324,34,427,506 IPC
BAGSEWANIYA
02.12.21

12- 35/23
420,506,34 IPC
PS CRIME BRANCH
11.04.23

13- 210/23
224 IPC
KOH-E-FIZA
12.04.23


पुलिस टीम:-

सायबर क्राईम - उनि देवेंद्र साहू, उनि भरत प्रजापति, उनि विवेक आर्य, उनि पारस सोनी, उनि रमन शर्मा, उनि सुशील, उनि सुबोध गौतम,  ASI P. चिन्नाराव, प्रआर. आदित्य साहू, प्रआ. प्रतीक उईके, प्रआर. महेंद्र चौहान, प्रआर. नईम खान, प्रआर. जावेद,  प्रआर. जसवंत, प्रआर. राधेश्याम पाल, आर. तेजराम सेन, आर. रामकृष्ण पटेल, आर. सुरेंद्र लामकूचे, आर. प्रशांत शर्मा, आर. यतिन चौरे, आर. प्रताप, आर. रविंद्र रघुवंशी, आर. राघवेंद्र दांगी, आर. अशोक शर्मा, आर. रवि शिल्पी, आर. अभिषेक चौधरी, आर. नीलेश साहू, आर. लवकुश, आर. जीतेद्र मेहरा, आर. अंकित मिश्रा, आर. अंकित सिंह, आर. सुनील सिलावत, आर. हरीश, आर. धीरेंद्र यादव

थाना क्राईम ब्रांच- उनि अंकित नायक, सउनि अनिल दुबे, सउनि राजकुमार, प्रआर श्याम, आर. महावीर।