Bharat tv live

Rajasthan BJP First List: भाजपा ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 7 सांसदों को दिया टिकट

 | 
Rajasthan BJP First List: भाजपा ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 7 सांसदों को दिया टिकट

Rajasthan BJP First List: राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था.

बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है.

राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है.

वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के खेमे के विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट कट गया है. वसुंधरा के एक और करीबी नेता राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कटा है. पहली सूची में वसुंधरा खेमे के विधायकों को नजरअंदाज किया गया. वहीं राजेंद्र गुढ़ा भी उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ेंगे जो हाल ही में शिवसेना (बालासाहेब) में शामिल हुए हैं.

राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी का नाम पहली सूची में नहीं है. विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया गया है और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है.

इस लिस्ट में फिलहाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम नहीं है.