Rajasthan Elections 2023: राजस्थान चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के हैं नाम
Jaipur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी इस सूची में 83 नाम शामिल किए गए हैं। इससे पहले अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी गई थी। दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां समेत कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इससे पहले जारी पार्टी की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इनमें 7 सांसद भी थे।
इस सूची में कुल 83 प्रत्याशियों के नाम हैं। इस सूची में भाजपा हाईकमान ने एक भी सांसद को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है। राठौड़ को चूरू के बजाय तारानगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। जयपुर के विद्याधर नगर से टिकट कटने से नाराज हुए नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से प्रत्याशी बनाया है। दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके कई समर्थकों के नाम भी शामिल हैं।
जानिए बीजेपी ने किस सीट से किसे उतारा मैदान में
बीजेपी ने वसुंधरा को टिकट के बाद सीएम पद पर बढ़ा सस्पेंस
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। हालांकि, इस लिस्ट के बाद सीएम पद को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा का नाम शामिल है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का भी नाम है। राजे को झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया गया है। राठौड़ को तारानगर से टिकट दिया गया है। वहीं पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को आमेर से प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने अब तक कुल 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। राज्य में कुल 200 सीट हैं जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।