Bharat tv live

Rajasthan News: बीजेपी ने भीलवाड़ा से मौजूदा सांसद का काटा टिकट, दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी

 | 
Rajasthan News: बीजेपी ने भीलवाड़ा से मौजूदा सांसद का काटा टिकट, दामोदर अग्रवाल को बनाया प्रत्याशी

राजस्थान में बीजेपी ने भीलवाड़ा के मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काट दिया है। दामोदर अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए टिकट जारी कर दिए है।

बीजेपी का किसी से गठबंधन नहीं है। जबकि पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में नागौर सीट हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ी थी। इस बार कांग्रेस ने गठबंधन किया है। राजस्थान में डूंगरपुर-बांसवाड़ा से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है। माना जा रहा है कि बाप के साथ गठबंधन हो सकता है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है। इसलिए पार्टी निर्णय नहीं ले पा रही है।

जानिए कौन है दामोदर अग्रवाल

प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को हाल ही के दिनों में प्रदेश महामंत्री के साथ-साथ उदयपुर संभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दामोदर अग्रवाल मूलत संघ पृष्ठभूमि से आते हैं और संघ में काफी समय तक सक्रिय रहने के बाद उन्हें भाजपा में भेजा। प्रदेश महामंत्री बनने से पहले दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा जिले के संगठन मंत्री भी रह चुके हैं। भीलवाड़ा के प्रमुख वस्त्र उद्योगपतियों में उनका शुमार होता है।

दामोदर अग्रवाल टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के संस्थापक भी रहे हैं, राजनीतिक जीवन की शुरुआत भीलवाड़ा नगर परिषद के पार्षद से हुई जहां वह बाद में नेता प्रतिपक्ष भी बने। बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद सुभाष बाहेड़िया का टिकट काट दिया है। बता दें बाहेड़िया ने पिछले चुनाव में भाजपा को प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दिलवाई थी। उनकी जीत का अंतर करीब 6 लाख 12000 मतों का था।

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा से टिकट फाइनल करने में बीजेपी का काफी समय लग गया। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रिजू झुंझुनवाला प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने इनको टिकट नहीं दिया। दामोदर अग्रवाल पर भरोसा जताया है। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार बीजेपी ने अपने अधिकांश सांसदों के टिकट काट दिए है। जबकि कांग्रेस ने वैभव गहलोत को छोड़कर नए चेहरों पर दांव लगाया है।