Bharat tv live

Rajasthan News: राजभवन में तैयारियां शुरू, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

 | 
Rajasthan News: राजभवन में तैयारियां शुरू, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन

Rajasthan: राजस्थान में कल मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक राजभवन में सुगबुहाट तेज हो गई है. मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.

सूत्रों के मुताबिक करीब 18 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नवगठित मंत्रिमंडल में 12 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री हो सकते हैं. सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा पहले ही शपथ ले चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक भजनलाल सरकार में 18 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिमंडल में युवाओं के साथ अनुभवी विधायकों को भी मौका मिलेगा. विधायक बाबा बालकनाथ, शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेदाम और महंत प्रताप पुरी को जगह मिल सकती है. 

जीत के बाद बीजेपी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री और और दो डिप्टी सीएम बनाए जा चुके हैं. अब मंत्रिमंडल में जाति समीकरण के हिसाब से कई नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है. बीजेपी की कोशिश होगी की इसका असर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी दिखे. उधर, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.