Bharat tv live

Rajnandgaon News: मतदान दल एवं माइक्रो आब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन

 | 
Rajnandgaon News: मतदान दल एवं माइक्रो आब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन

Rajnandgaon 06 अप्रैल 2024: सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थित में आज एनआईसी कक्ष में मतदान दल एवं माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेसन किया गया गया और मतदान दल का गठन करने के साथ ही विधानसभा आबंटित किया गया। मतदान दल अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा, राजनांदगांव विधानसभा, डोंगरगांव विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा का आबंटन किया गया। इसी तरह माइक्रोआब्जर्वर का भी द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खिलाडिय़ों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लगाई मैराथन दौड़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने खिलाड़ी, व्यापारी, संस्थान, स्वसहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य संस्थान आगे आ रहे हैं। जिससे जिले में मतदाता जागरूकता की गूंज घर-घर तक पहुंच रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के लिए खेल समुदाय भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे के नेतृत्व में जिले के सभी खेल प्रशिक्षु स्वीप गतिविधियों में शामिल होकर मतदान करने का संदेश दे रहे हंै। मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए राजनांदगांव शहर में स्वीप मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न खिलाडिय़ों ने मैराथन दौड़ लगाकर और रैली निकालकर मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया। खिलाडिय़ों ने घर-घर जाकर शहरी मतदाताओं को मतदान तिथि 26 अप्रैल को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने पाम्पलेट का भी वितरण किया।

अभूतपूर्व उत्साह के साथ मनाए चुनाव का राष्ट्रीय पर्व - कलेक्टर  

स्वीप महोत्सव में विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से वोट राजनांदगांव 26 अप्रैल 2024 बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आज आयोजित स्वीप महोत्सव में अभूतपूर्व उत्साह के साथ नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे उपस्थित थे। स्वीप महोत्सव में युवाओं एवं बिहान समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने ऊर्जा एवं उत्साह के साथ बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। स्वीप महोत्सव में युवाओं ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट द्वारा स्वीप एवं देश भक्तिपूर्ण गीतों से समा बांधे रखा, वहीं रैप सांग ने सब का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा रोप स्कीपिंग किया तथा कमला कॉलेज एवं दिग्विजय कॉलेज के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। बिहान समूह की महिलाओं द्वारा सुआ गीत में बहुत अच्छा नृत्य प्रस्तुत कर मतदान के दिन सभी कार्य छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप महोत्सव में स्वीप सेल्फी जोन बनाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ सेल्फी ली और 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आव्हान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में सभी पर्व  बहुत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे ही चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है इसे हमें खुशी एवं उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि प्रत्येक मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है वे मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि यहां से प्रेरणा लेकर अन्य 10-10 लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें अन्य 10-10 लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने कहा। जिससे जिले के सभी मतदाता जागरूक होंगे और अपने मतदान के अधिकार और कर्तव्य को अच्छे से समझेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे मतदाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने जिले के सभी नागरिकों से 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने देश को आगे बढ़ाने में सहभागिता देंगे। मतदान के लिए हम एक दूसरे को प्रेरित करेंगे तो निश्चित तौर पर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। इस असवर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालय के विद्यार्थी, खिलाड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, बिहान समूह की महिलाएं, स्वच्छता दीदी तथा नागरिकगण उपस्थित थे। स्वीप महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन एपीसी श्रीमती प्रणिता शर्मा और श्री मनोज मरकाम ने किया।