Bharat tv live

Telangana Election 2023: बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

 | 
Telangana Election 2023: बीजेपी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही, चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

पार्टी की ओर 22 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 52 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। फिर 27 अक्टूबर को बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार एपी मिथुन कुमार रेड्डी नाम का ऐलान किया।

इसके बाद 2 नवंबर को जारी की गई तीसरी लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। वहीं आज 07 नवंबर को 12 प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

66

भाजपा की चौथी लिस्ट के अनुसार चेन्नूर (एससी) सीट से दुर्गम अशोक को, येल्लारेड्डी सीट से वेद्दापल्ली सुभाष रेड्डी को, वेमुलावाड़ा से तुला उमा को, हुस्नाबाद से बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती को, सिद्दीपेट सीट से दूडी श्रीकांत रेड्डी, विकाराबाद (एससी) सीट से पेद्दिनती नवीन कुमार को, कोडांगल सीट से बंटू रमेश कुमार को, गदावल सीट से बोया शिवा को, मिरयालगुडा सीट से सैडिनेनी श्रीनिवास को, मुनुगोडे सीट से चालमल्ला कृष्ण रेड्डी को, नकरेकल (एससी) सीट से नाकरेकांति मोगुलैया को और मुलुग (एसटी) सीट से अजमीरा प्रह्लाद नाइक को टिकट दिया गया है।

दरअसल, बीजेपी साउथ अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी (JSP) के लिए एक दर्जन सीटें छोड़ने पर सहमत हुई है। ऐसे में बीजेपी जनसेना को कुछ सीटें दे सकती है। एक-दो दिन में दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा होने की संभावना है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे।