अनिल कुमार, गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्ध नगर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज दिनांक 09.11.2022 को सांय 04ः30 बजे से जनपद गौतमबुद्वनगर में स्थापित तीनों प्राधिकरणों के उच्चाधिकारियेां के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली, पानी, सेवा व अन्य मामलों को अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का बैनर, होल्डिग आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु भी माननीय महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में अवनीश सक्सैना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर, रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी-प्रथम/ नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ वंदना राघव, प्रभारी विधि अधिकारी, यमुना प्राधिकरण, विभा गुप्ता, सहायक विधि अधिकारी, यमुना, प्राधिकरण, आर0के0 देव, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, दिनेश कुमार सिंह, विधि सलाहाकार, धर्मेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, एस0पी0 सी0 डी0एल0ओं0 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उपस्थित रहे।