Shahjahanpur : डालमिया चीनी मिल निगोही द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु मोटरसाइकिल गाड़ी का आयोजन किया

संवाददाता : कमल रावत
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश। डालमिया चीनी मिल निगोही द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु मोटरसाइकिल गाड़ी का आयोजन किया गया जिसको अधिशासी निदेशक द्वारा चीनी मिल गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया निदेशक ने बताया की रैली लगभग 52 ग्रामों से होकर गुजरेगी रैली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रफल में गाने की बुवाई करने एवं गाने की नई तकनीकी के उपयोग के साथ-साथ मृदा की उर्वरता बढ़ाते हुए गन्ने की पैदावार में वृद्धि करना है महाप्रबंधक गन्ना आजाद सिंह द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुवाई में चीनी मिल द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया द्वितीय पेड़ी रखने पर प्रति एकड़ मृदा कल पोटाश दो बोरी फ्री दी जाएगी।
गन्ना बीज रोकने वाले किसानों को अनुदान गेहूं कटाई से पहले 10 अप्रैल से पहले को०15023 पर रुपए 70 प्रति कुंतल तथा को० 0118 पर रुपए 50 प्रति कुंतल तथा गेहूं कटाई के बाद 10 अप्रैल के बाद गन्ना प्रजाति को 15023 पर रुपए 100 प्रति कुंतल तथा को०शा० 13225 को० 98014, को०जे० 085 एवं को०लख० 94184 पर रुपए 70 प्रति कुंतल 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से गाना 20 जाने पर किसानों को परिवहन पर अनुदान दिया जाएगा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने हेतु नालियां बनाने पर रुपए 600 प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा
गेहूं कटाई के बाद गन्ना प्रजाति को 15023 की बुवाई करने वाले कृषकों को प्रति एकड़ एस०एस०पी० उर्वरक दो बैग फ्री दिया जाएगा तथा को०शा० 13235 को० 98014 को०जे० 085 की बुवाई करने वाले किस को पति है क्या मृदा कल्प पोटाश 2 पैक फ्री दिया जाएगा कृषि यंत्रों पर गाना किसानों को 25% का अनुदान दिया जाएगा ।
इस अवसर पर चंद्रपाल उप अधिशासी निदेशक, अमित कुमार नेगी महाप्रबंधक प्रोसेस, पंकज कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक इंजी०, संजय सिंह महाप्रबंधक आई०टी०, देवदत्त शर्मा सहायक महाप्रबंधक गन्ना, मनोज कुमार बिश्नोई सहायक महाप्रबंधक गन्ना विकास, कैप्टन विक्रम सिंह सीनियर मैनेजर, समझना अधिकारी तथा गन्ना विकास सहायक उपस्थित रहे।