Srinagar News: पुलवामा में आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवान से छीनी राइफल
| Jan 1, 2023, 20:04 IST
Srinagar: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान से राइफल छीन कर फरार हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज दोपहर पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान से संदिग्ध आतंकवादी राइफल छीन कर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार, "आतंकवादी ने गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवान से राइफल छीन ली। आरोपियों की पहचान कर ली गई है।" संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाश अभियान शुरू किया गया है।

