Bharat tv live

बारात में DJ की आवाज सुन बेकाबू हुआ घोड़ा, कई बारातियों को रौंदा, वीडियो वायरल

 | 
 बारात में DJ की आवाज सुन बेकाबू हुआ घोड़ा, कई बारातियों को रौंदा, वीडियो वायरल

UP के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी में शामिल हुआ घोड़ा तब बिदग गया जब DJ की जोरदार आवाज उसके कान में गई। जब वह सहन नहीं कर पाया तो बारातियों की भीड़ में उछल-कूद मचाने लगा। इस दौरान शादी में नाचते वाले बारातियों को रौंद डाला। इसमें कई लोग घायल हो गए और जल्द ही पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। सोशल मीडिया पर घोड़े का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा। घोड़े के मालिक ने जब DJ की धुन पर इस घोड़े को नचाने की कोशिश की तो घोड़ा बिदक गया और इतना जोश में आ गया कि दो पैरों पर कूदते हुए डांस कर रहे बारातियों पर जा चढ़ा। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए।

ये घटना हमीरपुर जिले के मोदहा कोतवाली की है, इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बाराती DJ पर जमकर डांस कर रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग घरों की छतों से चढ़कर बारात देख रहे हैं। DJ पर 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाना चल रहा है और बारातियों का जोश भी पूरा हाई है, लोगों पर जमकर पैसे उड़ाए जा रहे हैं। इसी दौरान बारातियों के बीच घोड़े का मालिक अपने घोड़े को भी नचाने की कोशिश करता है लेकिन घोड़ा इतने जोश में आ गया कि कूद-कूद वो डांस में झूम रहे लोगों पर चढ़ गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते घोड़े ने कई लोगों को रौंद डाला।