पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत, जानिए पूरा मामला
Jun 9, 2022, 18:19 IST
| 
हाल ही में 18 साल की लड़की से तीसरी शादी करके सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में संदिग्ध मौत हो गई. 49 साल की उम्र में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस लिया है.
पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन के मौत की पुष्टि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता जमाल सिद्दीकी ने किया है. खबर मिल रही है कि आमिर की तबीयत उनके घर पर अचानक खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. बता दें कि तीसरी पत्नी से तलाक के बाद आज ही वह पाकिस्तान छोड़ने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.