इटली के माउंट एटना पर प्लेन क्रैश, दो पायलटों की मौत
Oct 28, 2022, 10:05 IST
| 
इटली के माउंट एटना पर प्लेन क्रैश हुआ है. इस घटना में प्लेन में मौजूद दोनों पायलटों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि माउंट एटना पर आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने का काम ये बॉम्बार्डियर CL-415 अग्निशामक सीप्लेन कर रहा था.
हालांकि इसी दौरान प्लेन का बैलेंस बिगड़ा और ये क्रैश हो गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन एटना की ढलान से बहुत नीचे उड़ रहा था और आग बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ था. इसी दौरान प्लेन का स्टारबोर्ड विंग जमीन से टकरा गया, जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत हुई है.