नाइजीरिया में चर्च पर हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग और फेंके हथगोलें, 50 लोगो की हुई मौत
Jun 6, 2022, 12:08 IST
| अफ्रीकी देश नाइजीरिया में रविवार को चर्च पर हमलावरों के अंधाधुंध फायरिंग और फेंके गए हथगोलों से 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने प्रार्थना के लिए आए लोगों को निशाना बनाने के साथ चर्च के मुख्य पादरी को अगवा कर ले गए हैं.
ओगुनमोलासुयी ओलुवोले ने कहा कि हमलावरों ने ओवो राज्य के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक गिरजाघर को निशाना बनाया. यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाइयों के त्योहार ‘पेंटेकोस्ट संडे’ के मौके पर वहां जमा हुए थे. ओलुवोले ने कहा कि मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं. वह घटनास्थल और अस्पताल में भी गए, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.