इस्लामाबाद। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को सोशल मीडिया को बहाल करने के लिए अभी कोई नया निर्देश नहीं मिला है यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर रोक अभी जारी रहेगी। प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीटीए के प्रवक्ता ने देश भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बहाल करने के लिए कोई निर्देश नहीं मिला है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सरकार ने नौ मई को देश भर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी और यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी गई थी।