Bharat tv live

क्या कह रहे है आज आपके सितारे जानिए सभी राशियों का आज का राशिफल

 | 
क्या कह रहे है आज आपके सितारे जानिए सभी राशियों का आज का राशिफल

मेष राशि

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। 
वृष राशि

आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस राशि के छात्र आज ग्रुप स्टडी करेंगे, तो आपकी सब्जेक्ट में आ रही परेशानी सॉल्व हो जायेगी। बिल्डर्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। 

मिथुन राशि

जिस अच्छे मौके का आपको इंतजार था, वो आज आपके सामने आ सकता है। बिजनेस की प्लानिंग को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। आज संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है। आज घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ जायेगा। 
कर्क राशि

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशांति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं।

सिंह राशि

वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें। अगर जीवनसाथी से सलाह लेंगे, तो फायदा जरूर मिलेगा। बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से फायदा हो सकता है। ऑफिस में आज किसी सहकर्मी के साथ बहस हो सकती है।
कन्या राशि

आज का दिन अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए भी बेहतर है। कामकाज के मामले में चीजें अपने आप सुलझ जाएंगी। इस राशि के विवाहित आज किसी हील स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर बनेंगे। 

तुला राशि

आपका ईष्र्यालु स्वभाव आपको उदास और दु:खी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दु:ख बांटने की आदत विकसित करें। 
वृश्चिक राशि

आज खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब रहेंगे। बिजनेसमैन किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं। किसी जरूरी काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर है। 

धनु राशि

आज आपका बढ़ा हुआ मनोबल आपको किसी जरूरी काम में सफलता दिलाने वाला है। माता-पिता के सहयोग से कारोबार में वृद्धि करेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी। इस राशि के कॉमर्स के स्टूडेंट्स को आज पढ़ाई में कम मेहनत में भी अधिक सफलता मिलेगी। 

मकर राशि

आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएं। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा।

कुंभ राशि

आज किस्मत आपके साथ रहेगी। कारोबार में आ रही दिक्कतें आज समाप्त हो जायेंगी। अगर आज घर में किसी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, तो अपने करीबियों को बुलाना न भूलें। इससे घर खुशनुमा बना रहेगा। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपको बिजनेस में काफी फायदा करायेगा। आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे।

मीन राशि

आज आपका आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था, तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा।