जानिए बिग-बॉस का घर कहां है और इसे कौन डिज़ाइन करता है
जिनको नींद प्यारी है वो कंटेस्टेंट इस घर में ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाते है लेकिन जब इतना शानदार बैडरूम हो तो कोई कैसे खुद को आराम करने से रोक सकता है किंग साइज बेड्स देर सारे तकिए जगमगाती बीएड शीट्स इसके अलावा बीन बेग्स पर आप लेजी होकर आराम कीजिए
खाना और खाना बनाने के लिए किचन ऐसे में किचन को लेकर छिड़ी जंग सबसे बेहतरीन होती है चाहे वो किचन में शिल्पा शिंदे हो या डोली बिंद्रे ऐसे में किचन में प्यार भी पकता है और लड़ाई भी फिर जगमगाती लाइट्स और शामियानों के बीच राउंड टेबल में दस्तखां सजाया गया है इसके बगल में सभी सुविधाओं से लेस किचन है
इस बार जिम वर्कआउट में आपके फेवरेट कंटेस्टेंट्स की शर्ट्स भी उतरेंगी और बिग बॉस के घर का पारा भी बढ़ेगा ऐसे में इतना महत्वपूर्ण एरिया कोई कैसे न सजाएं सर्कस के इस घर पर दीवार पर जगमगाता बारहसिंगा है जिस पर जगमगाती लाइट्स इस बार आपको हर कंटेस्टेंट की बढ़ती दिल की धड़कनें तक सुनाई देगी
मौत का कुआं यानि वो जगह जहां बिग बॉस कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नजर आएंगे इस बार बाहर का लोन जहां कभी शहनाज गिल कौवे से बातें करती है बहुत स्पेशल है स्वीमिंग पल और चील करने के लिए बेड के अलावा भी कई तरह की व्यवस्था की गई है यहां तक की बाथरूम को भी जगमगाती लाइट्स से सजाया गया है जितना शो कलरफुल है उतना ही बिग बॉस का घर है