हनीमून पर रेड हॉट बिकिनी पहन Shama Sikander ने लगाई 'आग', फैन्स बोले- Awesome
एक्ट्रेस शमा सिकंदर हाल ही में फिरंगी बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरोन संग शादी रचाने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. दोनों ने 14 मार्च को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इस स्पेशल डे की कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं.
आजकल शमा सिकंदर और जेम्स अपने हनीमून पर गए हुए हैं. इस दौरान की शमा सिकंदर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रेड हॉट बिकिनी पहने जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं.
कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. इस दौरान शमा सिकंदर ने व्हाइट गाउन पहना था और लंबी सी वेल थी. बालों को पीछे बांधकर जूड़ा बनाया था. वहीं, जेम्स ब्लैक सूट में नजर आए थे. हनीमून के दौरान की जो शमा सिकंदर की फोटो वायरल हो रही है, उसमें एक्ट्रेस जमीन पर लेटकर कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. हैट और सनग्लासेस के साथ शमा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
शमा ने शेयर की फोटो
फोटो शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने लिखा, "खुशियां तुमपर बेहद खूबसूरत लगती हैं." अगर आप भी बीच पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो शमा सिकंदर का यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. शमा सिकंदर अक्सर बिकिनी में अपने फोटोशूट्स कराती नजर आती हैं. शमा से आप कभी भी बीच वियर के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं. इस बिकिनी को किस तरह कैरी करना है, वह भी टिप्स आपको शमा देती नजर आएंगी.
फैन्स शमा सिकंदर के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "लगता है आप ही इंस्टाग्राम पर आग लगाकर मानेंगी." एक और फैन ने लिखा, "शमा आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस रेड बिकिनी में. हमें भी फिटनेस के कुछ राज बताइए." अबतक शमा सिकंदर की इस फोटो पर 30 हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं. शमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'ये मेरी लाइफ है' और 'सीआईडी' से काफी मशहूर हुईं. इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भी कीं, जिसमें आमिर खान की फिल्म 'मन' शामिल रही.