Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की सर्जरी

 

New Delhi: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की में कार एक्सीडे़ंट में बुरी तरह घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.  

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल हैं जहां उनकी सर्जरी हो गई है.

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया.

डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने ऋषभ पंत का ऑपरेशन किया. रिपोर्ट में कहा गया है, 'शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने ऋषभ पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला.' रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि अस्पताल उनकी प्रगति के बारे में निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही इस सन्दर्भ में बयान जारी करेगा. ऋषभ पंत को बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुंबई लाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेकअप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी. बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा.