Bharat tv live

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र द‍िवस समारोह, जानें इसकी वजह

 | 
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 23 जनवरी से शुरू होगा गणतंत्र द‍िवस समारोह, जानें इसकी वजह

केंद्र सरकार ने शन‍िवार को बड़ा फैसला लेते हुए 24 जनवरी की जगह अब 23 जनवरी सेगणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह को शुरू करने का फैसला किया है.

यह फैसला नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के जन्‍मदिन को गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) में शामिल करने की वजह से ल‍िया गया है. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले साल परेड में शामिल होने वाले 25,000 लोगों की तुलना में इस बार 24,000 लोगों को इसे देखने की अनुमति होगी. हालांकि यह आम दर्शकों, गणमान्य व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, बच्चों, एनसीसी कैडेटों, राजदूतों, सीनियर नौकरशाहों और राजनेताओं के बीच होगी.