नवंबर में दमदार फीचर्स के साथ दस्तक देगा POCO का एक और नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल
नई दिल्ली। POCO कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक के बाद एक दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अब इसी कड़ी में Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कथित तौर पर जल्द ही बाजार में पेश किया जायेगा। एक टिपस्टर के अनुसार, पोको स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा और इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, लेकिन कथित लिस्टिंग से मॉडल नंबर के अलावा स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जनकारी प्राप्त नहीं हुई है। पिछले दिनों सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह आगामी स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा।
POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
POCO M3 Pro 5G के फीचर्स
Poco M3 Pro 5G में 6.5-इंच FHD+ LCD DotDisplay और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षित है। पोको एम3 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।