LIC का धमाका, कम पैसे निवेश कर जिंदगी भर पाएं पेंशन, जानिए शर्तें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में आम लोगों से लेकर उद्योग जगत को भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई जीतोड़ मेहनत कर रहा है। कोरोना की रफ्तार अब धीमी जरूर पड़ी, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। संक्रमण में लॉकडाउन से कामगारों का काम छिन गया, जिससे पैसों का सबसे बड़ा संकट बना हुआ है। आर्थिक नुकसान की मदद को सरकारें व गैर सरकारी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं।
अब सरकारी संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) एक इसकी स्कीम लेकर आई, जिसमें आप निवेश करने पर हर महीना पेंशन का फायदा उठा सकते हैं। एलआईसी की स्कीम का नाम सरल पेंशन योजना है, जिसकी सबसे खास बात है कि एक बार आपको प्रीमियम भरना होगा। फिर जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी।
योजना का ऐसे उठाएं फायदा - एलआईसी सरल पेंशन योजना दो तरीके की हैं पहला लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ।
किसी के नाम पर पॉलिसी- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।
पति-पत्नी में किसी एक भी मिलती रहेगी पेंशन- इस योजना में पति पत्नी दोनों की कवरेज होती है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है, जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।
जानिए योजना की खूबियां - बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।
- अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।
- ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।
- इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
- ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।
- इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।