जबर्दस्त फीचर्स के साथ आ रहे वनप्लस के नए TV
वनप्लस 10 जून को भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S सीरीज लाने जा रही है। वनप्लस की नई टेलिविजन सीरीज के लॉन्च से पहले इसकी कीमत और डिजाइन से जुड़े डीटेल्स लीक हुए हैं। साथ ही, इस नई टीवी सीरीज के रिमोट के डीटेल्स भी सामने आए हैं। वनप्लस टीवी के रिमोट में पॉप्युलर OTT सर्विसेज के लिए खास बटन के साथ नया कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया जा सकता है। वनप्लस की नई टीवी सीरीज में 3 मॉडल्स हो सकते हैं।
कुछ इतनी हो सकती है वनप्लस की नई टीवी सीरीज की कीमत
पॉप्युलर टिप्सटर ईशान अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक, OnePlus TV U1S सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये होगी। यह प्राइस 50 इंच वाले मॉडल के होंगे। वहीं, 55 इंच वाले टेलिविजन मॉडल की कीमत 64,999 रुपये होगी। जबकि 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 64,999 रुपये होगी। ट्वीट के मुताबिक, वनप्लस HDFC बैंक के कार्ड्स से यह टेलिविजन खरीदने पर डिस्काउंट भी देगा। HDFC बैंक के कार्ड्स से यह नए टेलिविजन लेने पर क्रमशः 2,000 रुपये, 3,000 रुपये और 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट ऑफर के बाद 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, 55 इंच और 65 इंच वाले टेलिविजन के सेल प्राइस 45,999 रुपये और 60,999 रुपये हो सकते हैं।