Bharat tv live

1,000 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन रोजाना कर रही रिलायंस, मुकेश अंबानी खुद बनाए हुए हैं नजर

 | 
1,000 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन रोजाना कर रही रिलायंस, मुकेश अंबानी खुद बनाए हुए हैं नजर

देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। बड़ी संख्या में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है। जिसको देखते हुए सरकार के अलावा अन्य संस्थाएं ऑक्सीजन के उत्पादन और बेहतर वितरण का हर संभव प्रयास कर रही हैं। भारत के जाने-माने उद्दोगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी रोजना 1,000 टन तक मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच यह किसी संजीवनी से कम नहीं है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी ने 0 से 1,000 टन तक मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ा दिया है। जोकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन का 11% प्रतिशत है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से कहा गया है कि गुजरात के जामनगर स्थिति कंपनी के उत्पादन और सप्लाई पर मुकेश अंबानी स्वयं नजर बनाए हुए हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, 'मेरे और पूरे रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए किसी का जीवन बचाना पहली प्राथमिकता है। भारत इस समय कोविड-19 की नई लहर से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाना होगा साथ ही बेहतर सप्लाई चेन भी स्थापित करनी होगी।' कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार फर्म ने अप्रैल में 15 हजार मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। साथ कंपनी ने साऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और थाईलैंड से 500 टन के ऑक्सीजन कंटेनर भी एयरलिफ्ट किए हैं, जिससे सप्लाई चेन भी बेहतर हुई है। 

देश में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4 लाख 02 हजार 110 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख 57 हजार 094 हो गई। साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 लाख पार कर गई है।