Bharat tv live

Stock Market Opening: शेयर बाजार की जोरदार तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब Nifty

 | 
Stock Market Opening:  शेयर बाजार की जोरदार तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 60 हजार के पार, 18,000 के करीब Nifty

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है और निफ्टी 18,000 के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स में एक बार फिर 60,000 का लेवल पार हो गया है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में आईटी शेयरों (IT Stocks) की उछाल के दम पर बाजार कुलांचे भरता नजर आ रहा है.

कैसे खुला बाजार
बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 60 हजार के पार हो गया था. सेंसेक्स में 438.10 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के बाद 60,182.75 पर कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 17913 पर खुला है.

Nifty के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो इसके 34 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज कारोबार की शुरुआत 17913 पर हुई और बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर निफ्टी में 100 अंकों का उछाल देखा जा रहा है.

बाजार के टॉप गेनर्स
आज बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो मारुति का शेयर 2.82 फीसदी ऊपर है और आईटीसी का शेयर 2.45 फीसदी चढ़ा है. हीरो मोटोकॉर्प में 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. यूपीएल में 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 1.37 फीसदी की उछाल पर है.

Nifty के गिरने वाले शेयर्स
आज विप्रो में 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और एशियन पेंट्स 0.66 फीसदी फिसला है. एचसीएल टेक में 0.52 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. टेक महिंद्रा 0.49 फीसदी और श्री सीमेंट 0.46 फीसदी टूटे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें
बैंक निफ्टी में आज शानदार उछाल देखा जा रहा है और बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी 382.90 अंक यानी 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 38,122 के लेवल पर बना हुआ है. 1.89 फीसदी की तेजी मीडिया सेक्टर में है और 1.76 फीसदी का उछाल रियलटी सेक्टर में दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी पीएसयू बैंक सेक्टर में 1.64 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स 60 हजार के पार हो गया था और 9 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 325.74 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के बाद 60,070 पर कारोबार कर रहा था. यानी आज सेंसेक्स के फिर से 60 हजारी होने की पूरी तैयारी है. एनएसई का निफ्टी 17925 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.