15 जून को ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च होगा नया 5G धाकड़ फोन

स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह इस महीने 15 जून को ग्लोबल मार्केट में Realme GT 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित सबसे किफ़ायती स्मार्टफोन होगा। बता दें कि 15 जून को शाम 5.30 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसी दिन भारतीय बाज़ार में भी इस फोन को लॉन्च कर सकती है।
Realme GT 5G स्पेक्स
Realme GT 5G ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 द्वारा संचालित है। फोन में 6.73 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल होगा। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का कैमरा मिल रहा है।
स्मार्टफोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम व 256GB स्टोरेज विकल्प में उतारा जा सकता है। Realme GT 5G एंडरोइड 11 OS पर काम करेगा और डिवाइस में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल मोड 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।