Bharat tv live

लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार

 | 
shear
 भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन भी पहले के दो दिनों की तरह अच्छा नहीं रहा। आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले थे। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का जोर भी आया। सेंसेक्स और निफ्टी ने तेज छलांग लगाते हुए मजबूती का इजहार भी किया। लेकिन आधा दिन बीतते बीतते स्थिति पूरी तरह से बदल गई। शेयर बाजार में आज का पहला सत्र पूरी तरह से तेजड़ियों के नाम रहा, लेकिन दोपहर बाद तेजड़िये पीछे छूट गए और शेयर बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए। जिसके कारण चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 66.95 अंक गिरकर और निफ्टी 26.95 अंक गिरकर बंद हुआ।  आज सुबह विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार को भी मजबूत शुरुआत दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 101.43 अंक की मजबूती के साथ 52,651.09 अंक के स्तर पर खुला। बाजार के खुलने के साथ ही खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने भी छलांग लगाई और कुछ ही देर में 52,716.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद अगले आधे घंटे तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसने सेंसेक्स को 52,630.91 अंक के स्तर तक लुढ़का दिया।