Bharat tv live

तेजी से नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार

 | 
share

सेंसेक्स और निफ्टी के शानदार प्रदर्शन के पीछे जुलाई महीने के उत्साहवर्धक आर्थिक नतीजे, कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन, कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, वैक्सीनेशन की बढ़ रही गति और अलग-अलग राज्यों द्वारा कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों में दी गई ढील को प्रमुख वजह माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि जैसे जैसे प्रतिबंधों में कमी की जा रही है, वैसे-वैसे आर्थिक गतिविधियों का विस्तार हो रहा है। इसके कारण आर्थिक माहौल लगातार सकारात्मक होता जा रहा है। इसका असर प्रत्यक्ष रूप से शेयर बाजार पर भी पड़ा है।

शेयर बाजार के कामकाज के लिहाज से देखा जाए तो इस कारोबारी सप्ताह में बीएसई लार्ज कैप इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई। इसकी वजह से लार्ज कैप इंडेक्स 6,308.32 अंक के अपने नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। लार्ज कैप इंडेक्स को आगे बढ़ाने में मुख्य रूप से एचडीएफसी, पिरामल एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयर का काफी योगदान रहा। हालांकि इसी इंडेक्स के डाबर इंडिया, इंडस टॉवर्स, जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया और मैरिको के शेयर में गिरावट का रुख बना रहा।

इसी तरह बीएसई मिड कैप इंडेक्स ने बुधवार को 23,478.8 अंक के स्तर पर पहुंचकर अपना नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि सप्ताह के अंत तक मिड कैप इंडेक्स इस स्तर पर कायम नहीं रख सका, लेकिन सप्ताहिक आधार पर इस इंडेक्स ने कारोबारी सप्ताह के अंत में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत किया। इस इंडेक्स में कारोबारी सप्ताह के दौरान चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अडाणी इंडस्ट्रीज, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, टाटा पावर कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एबॉट इंडिया, फ्यूचर रिटेल, आरबीएल बैंक और वोडाफोन आइडिया के शेयर में लगातार गिरावट का रुख बना रहा।