दो एयरलाइन्स कंपनियों ने गाइडलाइन जारी की है, कोरोना टीका न लेने वाले कर्मियों की हो सकती है छुट्टी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरलाइन्स कंपनी ने चेतावनी जारी की है. दिशा निर्देश जारी करते हुए कंपनी की ओर से बताया गया है कि जिन कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना का टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें या बर्खास्त कर दिया जाएगा या अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा. कनाडा की एयरलाइन्स कंपनी वेस्टजेट और यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि जो कर्मचारी अभी तक टीकाकरण नहीं करवा पाए हैं उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
एयरलाइन्स कंपनी वेस्टजेट ने अपने सभी कर्मचारियों को 24 सितंबर तक कोरोना टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है. इसके अलावा यह भी कहा है कि 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारी टीके की सभी डोज लगवा लें.
यूनाइटेड एयरलाइंस ने टीकाकरण को लेकर जारी आदेश- वनेक्स कॉर्प के स्वामित्व वाली एयरलाइन्स कंपनी की ओर से कहा गया है कि सभी कर्मचारियों के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "कंपनी के कर्मचारी होने के नाते आपको पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना जरूरी है. इसके लिए कंपनी की ओर से किसी भी कर्मचारी को कोई अन्य विकल्प नहीं दिया जाएगा.'' दूसरी ओर यूनाइटेड एयरलाइन्स ने अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की समय सीमा 27 सितंबर निर्धारित की है. इस बार कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी कर्मचारी को धार्मिक आधार पर टीकाकरण से छूट नहीं दिया जाएगा. वहीं चिकित्सा कारणों वाले कर्मचारियों को पांच हफ्ते एक्सट्रा समय मिला है.