Bharat tv live

मावेशी से लदा ट्रक जा घुसा गढ्ढे में,सरेनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

 | 
मावेशी से लदा ट्रक जा घुसा गढ्ढे में,सरेनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बलवंत कुमार ब्यूरो चीफ रायबरेली 

 रायबरेली-शुक्रवार की देर रात सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर कलापुर गांव में एक तेज चाल अनियंत्रित ट्रक खंती में जा घुसा और जब शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने मौके पर जाकर खंती में घुसे ट्रक के पास जाकर देखा तो उन्हें इस बात का अंदेशा हुआ कि ट्रक में शायद कुछ मावेशी लदे हुए हैंजिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछे लगे हुए तिरपाल को हटाकर देखा तो
ट्रक में कुल 28 मवेशी लदे थे। जिनमें 20बैल 8 गाय थी। और जिस में कुल नौ मवेशियों की मौत हो चुकी थी जिसमें 6 बार हुआ तीन बार बताई जाती है पुलिस ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर तक जानवरों को बाहर निकाल दिया व अन्य मवेशियों को छोड़ दीये। ट्रक चालक,व क्लीनर मौके से भागने में कामयाब रहे फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी है कि आखिर मवेशियों से लदा ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था।और इसके पीछे किसका हाथ है।