Bharat tv live

बरेली में पशु तस्करों की गुंडई, लहराए असलहे

 | 
बरेली में पशु तस्करों की गुंडई, लहराए असलहे

बरेली में भोजीपुरा के टांडा गांव में गौवंश के पशुओं को काटने और उनका मीट बेचने को लेकर दुकानदार व किराएदार के बीच में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये। उनके बीच मारपीट और फायरिंग हुई। विवाद का वीडियो वायरल होने पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। भोजीपुरा पुलिस ने गांव में दबिश दी है। गांव में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। 

भोजीपुरा में टांडा गांव के रहने वाले जलीस बंजारा की दुकान में सलीम कुरैशी किरायेदार हैं। दुकान में काले जानवरों का मीट बेचने का लाइसेंस है। लेकिन आरोप है कि सलीम कुरेशी गौवंशीय पशुओं को काटते हैं। उनका मीट बेचते हैं। जिस पर सलीम बंजारा ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि दुकान का लाइसेंस मेरे नाम पर है। गोवंश पशुओं का मीट बेचने के आरोप में उनका लाइसेंस सस्पेंड हो जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसको लेकर जलीस बंजारा और सलीम कुरैशी के बीच विवाद हो गया। दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गये। उन्होंने एक दूसरे पर तमंचे तान दिये। फायरिंग की। मारपीट में दो तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद हमलावर वहां से फ़रार हो गये।

थाना भोजीपुरा पुलिस ने टांडा पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हमलावरों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद होगा। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।