Bharat tv live

पकड़े गए 6 खूंख्वार आतंकियों से बड़े खुलासे

 | 
ok

यूपी से गिरफ्तार जीशान ने एमबीए किया हुआ है। वो दुबई में बतौर एकाउंटेन्ट काम कर चुका है। लॉकडाउन के दौरान वह इंडिया आ गया और फिर यहां पर खजूर का धंधा करने लगा। लखनऊ से गिरफ्तार आमिर, जीशान का रिश्तेदार है। पकड़े गए 6 खूंख्वार आतंकियों से बड़े खुलासे हुए हैं।

आमिर ने कई साल जेद्दा में बिताए हैं। आमिर मजहबी शिक्षा देता था। जान मोहम्मद पेशे से एक ड्राइवर है। जान मोहम्मद की साल 2001 में असॉल्ट के एक मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है। मूलचंद उर्फ लाला एक किसान है और वह डी कंपनी के संपर्क में था। बहराइच का रहने वाला अबू बकर जेद्दा में रह चुका है, लेकिन बाद में वह भारत आ गया और साल 2013 में उसने देवबंद में मदरसे में शिक्षा ली।

दिल्ली से गिरफ्तार ओसामा का परिवार ड्राई फ्रूट का काम करता है जिसकी वजह से ओसामा मिडिल ईस्ट के देशों में कई बार व्यापार के सिलसिले में आता-जाता रहता है। इसी वजह से ओसामा मस्कट गया और फिर पानी के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक जीशान और ओसामा को पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि दोनों न सिर्फ नौजवान हैं बल्कि काफी तेज तर्रार भी हैं।