Bharat tv live

दरभंगा पार्सल विस्फोट : एनआईए ने पूरी तरह जांच को नियंत्रण में लिया

 | 
crime

 बिहार के दरभंगा स्टेशन के पार्सल में हुए विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) ने पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। दो दिन पूर्व दरभंगा से दिल्ली लौटने के बाद इनकी एक टीम तेलंगाना आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) से मिले सबूतों के आधार पर आगे के मामलों को खंगालने में लग गई है। इस विस्फोट के दस दिन बाद अब तक जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनको रुपयों की फंडिंग पाकिस्तान से हो रही थी। इस बात के सबूत मिले हैं। इसमें एक संदिग्ध को सिकंदराबाद और दो संदिग्धों को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया था।

बताया गया है कि एनआईए की टीम इन तीनों के बैंक खाते को खंगलाने में जुट गई है। संदिग्धों के कितने बैंक अकाउंट्स हैं? उसमें कब और कहां से रुपये भेजे गए हैं? इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा इनके संपर्क को भी खंगाला जा रहा है। कब इनकी किस से बातें हुईं? इनकी बातें सामान्य कॉल के जरिए होती थीं या इसके लिए इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल किया जाता था? इन बिंदुओं पर काफी गहराई से जांच की जा रही है।रेलवे पुलिस की जांच के दौरान पार्सल विस्फोट में एक और अहम बात सामने आई। कपड़े के जिस बंडल में धमाका हुआ था, उसके उपर रिसीवर के नाम में मो. सुफियान लिखा हुआ था। जब बिहार से रेलवे पुलिस की टीम सिकंदराबाद गई थी, तब वहां पार्सल बुकिंग ऑफिस को खंगाला गया। वहां बुक कराने वाले का नाम भी मो. सुफियान ही मिला। अब यह बात भी किसी गहरी साजिश की ओर ही इशारा कर रही है।