दिल्ली पुलिस ने बरामद किया 240 किलो गांजा
Jul 21, 2021, 14:28 IST
| 
जिला डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक साउथ ईस्ट जिले के क्षेत्र में गांजा की तस्करी को देखते हुए एसआई सुरेंद्र कुमार, एएसआई कृपाल, प्रधान सिपाही प्रवीण, प्रधान सिपाही श्रवण, सिपाही विक्रम, सिपाही अमित, सिपाही अनुज व सिपाही मनोज सहित एक समर्पित टीम एसआई राम कुमार के नेतृत्व में तथा उमेश बर्थवाल, एसीपी/ऑपरेशंस की देखरेख में टीम का गठन ड्रग पैडलर्स को पकड़ने के लिए किया गया था.
डीसीपी के मुताबिक गत 14 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर फरीदाबाद सूरज कुंड रोड से अपने टाटा ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 38SXXXX में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं और वे पुल प्रह्लाद पुर की ओर जाएंगे. तत्काल टीम हरकत में आई और सूरज कुंड रोड पुल प्रह्लाद पुर में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया. रात करीब 11 बजे उसी नंबर का एक टाटा ट्रक पुलिस बैरिकेड्स की तरफ आता नजर आया. पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रोका और चालक को पकड़ लिया.
डीसीपी के मुताबिक गत 14 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर फरीदाबाद सूरज कुंड रोड से अपने टाटा ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 38SXXXX में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं और वे पुल प्रह्लाद पुर की ओर जाएंगे. तत्काल टीम हरकत में आई और सूरज कुंड रोड पुल प्रह्लाद पुर में सीएनजी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया. रात करीब 11 बजे उसी नंबर का एक टाटा ट्रक पुलिस बैरिकेड्स की तरफ आता नजर आया. पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रोका और चालक को पकड़ लिया.