रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को गिरफ्तार किया
Sep 6, 2021, 15:09 IST
| रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया है। लीना मारिया पॉल ने इस फ्रॉड में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए की कथित ठगी करने के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इस मामले के मुख्य आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को विगत शनिवार 4 सितंबर को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।